Inspector steel


राजनगर का सबसे ताकतवर सिपाही,साईबोर्ग ,फ़र्ज़ की मशीन इंस्पेक्टर स्टील जब अपने इंसानी दिमाग, स्पेशल स्टील सरीर और megagun की बदौलत बड़े से बड़े अपरधियो से टक्कर लेता ही और इन्साफ ,कानून और मानवता को बनाये रखता है ।
इस राज कॉमिक्स के जबरदस्त करैक्टर को श्री हनीफ अजहर जी ने बनाया है और 90 % कॉमिक्स आर्ट नरेश कुमार जी ने बनाया है ।

About-
Height: 7 feet (2.1 m)
Weight: 450 kg (1,000 lb)
Mainframe : Stainless steel
Age: 5 years as Ins. Steel
Area of Operation : Raj Nagar
Rank : Police Inspector

संक्षिप्त कथा -
राजनगर का साईबोर्ग इंस्पेक्टर स्टील, कानून और इन्साफ का रखवाला ,जो अपने इस कसम को मरते दम तक निभाता रहा । इंस्पेक्टर अमर, पुलिस का सबसे जांबाज सिपाही, अपनी पत्नी रूपाली और अपने बच्चेे के साथ राजनगर में रहता है ।रूपाली बहुत ही महत्वकांक्षी है और अमर को पैसा कमाने के लिए गलत रस्ते अपनाने को बाध्य करती है पर अमर वो रास्ता नहीं अपनाता ।
इस वक़्त में अमर का सहारा बनता है उसे अजीज दोस्त प्रसिद्ध वैज्ञानिक अनीस रज़ा ,,और अनीस की बहिन सलमा जो की राजनगर पुलिस की खुर्राट सब इंस्पेक्टर है ।
अनीस उस समय एक साइबोर्ग पर कम करते रहता है जो पूरा होने की कगार में होता है ।
इधर इसी वक़्त राजनगर में ऑक्टोपस गैंग अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहते है ।एक रात अमर की अपने बीवी से झगड़ा ही जाता है जो अभय को अमेरिका बोर्डिंग स्कूल भेज। देती है । और झगडे में अमर के हाथ उठाने के कारन रूपाली उसे छोड़कर अपने बाप के पास चली जाती है ठीक उसी समय सलमा आती है और ऑक्टोपस गैंग को पकड़ने की बात कहती है दोनों स्टील फैक्ट्री में जाते है जहा ऑक्टोपस गैंग होती है वह भीषण गोलीबारी में अमर मर जाता है ।तब अनीस अमर के दिमाग को साईबोर्ग में दाल देता है और फिर से अमर को स्टील के रूप में जिन्दा कर देता है ।।पर उसकी यादास्त से उस मुठभेट और उसके भूत काल को मिटा दिया जाता है |मगर भाग्य फिर करवट लेती है और फिर से स्टील का सामना ऑक्टोपस गैंग से होता है जिससे उसकी याददास्त वापस आ जाता है ।।फिर से स्टील की इंसानी भावना उसे अपनी बीवी बच्चेे को ढूंढने को बाध्य करती है ,,इसी बिच स्टील कानून को मुजरिमो से लड़ता है ,साथ ही अपने बीवी बच्चे को ढूंढता है ,मगर कामयाब नहीं होता । स्टील की भिड़ंत होती है कई मुजरिमो और सुपर विलेन्स से ।
इसी बिच अपराधियो की चाल से स्टील ससपेंड भी ही जाता है ,फिर भी स्टील मुजरिमो से लड़ना नहीं छोड़ता ,और फिर से इंस्पेक्टर स्टील बन जाता है ।।
इधर अनीस एक राज खोलता है की उसका एक मंद बुद्धि बच्चा है एंजेल जिसे वो चोरी छिपे मिलता है ,,और इसी बिच अनीस कैंसर नाम से अपराध भी कर डालता है ,जिसकी सजा वो काटता है ।स्टील एंजेल को आपने बच्चे की तरह चाहता है और एंजेल भी स्टील के साथ अपनापन महसूस करता है ।
कुछ समय बाद ऑक्टोपस गैंग फिर से एक्शन में आती है अपने नए कमांडर ऑक्टोपसी के साथ जिससे भिड़ंत के बाद पता चलता है की ऑक्टोपसी कोई और नहीं रूपाली है जो अपराध के दलदल में राज कर रही है ,,।स्टील उसे वापस आने को कहता है मगर रूपाली वापस नहीं आती ।इसी बिच एक दिन अनीस अमर की असली सरीर को देखता रहता है जिससे स्टील देख लेता है और उसे वापस हार्ड मास वाले सरीर में लाने को कहता है ।ये बात रूपाली को भी पता चल जाती है और वो अमर को शारीर को अनीस के लैब से चुराकर ले जाती है ।फिर वंडर वुमन की सहायता से अमर के शरीर को जिन्दा कर देती है और गलत काम कराती है ,तब अमर के शरीर का सामना स्टील से हो जाता है और अमर अपने शरीर को नस्ट कर देता है । ऑक्टोपसी भी फरार हो जाती है ।अपने इस सफ़र में काफी संघर्ष करते हुए भी स्टील कभी हार नहीं मानता है और अपने फर्ज की मशीन होना साबित करता रहता है ।

हथियार और शक्तियां -
7 ft लम्बा और 400 किलो वजनी स्टील का बना सरीर स्टील की सबसे बड़ी काबिलियत है। कई सारे करामाती उपकरण स्टील के सरीर में फिट है ।और सबसे विध्वंसकारी हथियार megagun भी स्टील को और विध्वंकारी बन देता है ।

मुख्य शत्रु -
मेकैनिक
हैमर
फरसा

 स्टील की अब तक की प्रकाशित कॉमिक्स की सूची

Issue No.    Comic's Name

GENL-0640    INSPECTOR STEEL
GENL-0643    OCTOPUS
GENL-0654    KOBRA
GENL-0663    SIPAAHI
GENL-0675    AADHA STEEL
GENL-0685    BAAROOD
GENL-0698    TEZAAB
GENL-0709    METALMAN
GENL-0719    FURNACE
GENL-0732    AAJ MAREGA STEEL
GENL-0743    PROFESSOR BHOOT
GENL-0757    DIMAAG NAHIN MAREGA
GENL-0767    ROBO DOG
GENL-0773    KAHAN GAYA STEEL
GENL-0783    APRAADH
GENL-0793    BLACK DECEMBER
GENL-0801    DIAL 100
GENL-0811    KANOON KA KEEDA
GENL-0813    BLACK WARRANT
GENL-0821    BRAIN WASH
GENL-0823    MACHANIC
GENL-0831    ADTALEES GHANTE
GENL-0841    HAMMER
SPCL-0079    KANOON KA SIPAHI
SPCL-0086    CANCER
SPCL-0104    AADHE INSAAN
GENL-0851    ARMER
GENL-0861    ATMGHAATI
GENL-0866    FARSAA
GENL-0867    SAR KALAM
GENL-0877    HAADSA
GENL-0887    DUSHMAN KANOON KAA
GENL-0897    ILAAKA
GENL-0906    SUSPEND
GENL-0916    MISTER FARAAR
GENL-0921    PLAN CHAUPAT
GENL-0931    MEGAGUN
GENL-0943    JAIL BREAKER
GENL-0953    JAIL KHAALI
GENL-0963    DEATH MISSION
GENL-0973    MISSION OVER
GENL-0983    WONDER WORLD
GENL-0986    MACHINE FAIL
GENL-0991    WONDER WOMAN
GENL-0998    MACHINE MERI GULAAM
GENL-1006    PIGHAL GAYA STEEL
GENL-1019    SHAITAAN KA AVTAAR
GENL-1021    DUNIYA MERI JEB MEIN
GENL-1039    OCTOPUSSY
GENL-1042    KANOON KHATM
GENL-1062    KANOON KAA BAAP
GENL-1064    KANOON SABKA BAAP
GENL-1078    KHATM KAR DO STEEL KO
GENL-1084    STEEL KHATM
GENL-1086    FARJ KI MACHINE
GENL-1099    BULLET PROOF
GENL-1103    JOD JAAM
GENL-1107    DEKH TAMASHA
GENL-1111    KARWAAR
SPCL-0204    HANGAAMA
GENL-1121    VISFOTAK
GENL-1127    TAAKAT BEASAR
GENL-1129    STEEL HAJAM
GENL-1134    KABAADI
GENL-1141    MERA SHARIR
GENL-1146    ANTIM SANSKAAR
GENL-1152    MAJBOOR
GENL-1162    CRIME INSURANCE
GENL-1168    DHWAST
GENL-1174    WARRIOR
GENL-1179    SPEED
GENL-1184    CYBER CRIME
GENL-1189    GAME OVER
GENL-1194    POWER CHAIR
GENL-1199    ALEGATOR
GENL-1204    AATANKWAAD
GENL-1207    AUJAAR
GENL-1215    JAILER
GENL-1220    KANOON GUTTER MEIN
GENL-1225    KAD CHHOTA APRAADH BADA
GENL-1230    MASTER HEAD
SPCL-0388    ENCOUNTER
SPCL-0403    MAAF KARNA DOST
SPCL-0408    TOTKA
SPCL-0417    PIGHAL JAYEGA
SPCL-0429    INSPECTOR GOLD
SPCL-0442    KANOON KE HAATH
SPCL-0453    MICRODDHA
SPCL-0464    DON STEEL
SPCL-0469    BHUT BHAVISHYA
SPCL-0513    BAM LE LO
SPCL-0526    BODY GUARD
SPCL-0537    ROJ HAADSA
SPCL-0548    MUJHE RISHWAT DO
SPCL-0562    MAIN AKELA NAHI
SPCL-0572    POLICEWALA
SPCL-0587    AANE WALI HAI TABAHI
SPCL-0674    JO TAKRAYEGA MIT JAYEGA
SPCL-2330    MADE IN INDIA
SPCL-2336    STEEL KA AADMI
SPCL-2579    RAJNAGAR RAKSHAK
SPCL-2586    HIBERNATION

Post a Comment: