DOGA NYAY

डोगा न्याय

डोगा न्याय का रिव्यु अश्वनी धर द्विवेदी जी द्वारा

कॉमिक्स-डोगा न्याय

नोट-Spoilers से सावधान

रिव्यु-हाँ तो भाई बात शुरू करते हैं इस कॉमिक्स की जब इस सीरीज की पहली कॉमिक आई थी (निर्मूलक), उसको पढ़ने के बाद ही मैंने मंदार सर से बात की थी निर्मूलक के विषय में (मंदार जी इस सीरीज के लेखक हैं) उन्होंने मुझे आश्वस्त किया था की निर्मूलक एक अच्छा विलेन बनकर उभरेगा, और फिलहाल उनकी कही हुई बात भी सच साबित हो रही है, मेरे हिसाब से निर्मूलक में अच्छा खासा पोटेंशियल है और वो एक अच्छा विलेन बन सकता है खैर बात को लंबा न खींचते हुए हमलोग वापस कॉमिक पर आते हैं ।।

अगर बात की जाए इस कॉमिक की तो ये कहना होगा की कहानी बहुत बड़ी नहीं है यदि मुझे इसका सारांश बताना हो तो शायद एक पेज भी न लगे पर ये इस कॉमिक की बुराई नहीं है ।।

पिछली कॉमिक में दिखाया गया सीन की डोगा ने सबको जान से मार दिया इसका राज़ खुल चूका है पर अभी ये पता नहीं चल पाया की आखिर ये हमला पहले से प्लान किया हुआ था या फिर बस ऐसे ही हुआ था ये ।।

कहानी के एक मोड़ पर जहाँ डोगा और निर्मूलक की भिड़ंत होती है वहां निर्मूलक का ये कहना की वो डोगा से नहीं डरता और फिर उसके वार का करारा जवाब देना निर्मूलक के मानसिक स्तर को दिखता है या फिर यूँ कहें की ये निर्मूलक की निर्भीकता को दर्शाता है और साथ में डोगा का मनोबल ये कह के तोडना की अब मुम्बई को नया बाप मिलने वाला है आसान शब्दों में ये कहूँ की डोगा के दिमाग में ये बात डालना की अब मुम्बई को उसकी ज़रूरत नहीं रह गयी है , ये ही इस कॉमिक के सबसे धांसू पार्ट्स हैं ।।

लेकिन लोमड़ी और निर्मूलक की फाइट को थोडा लंबा रखा जा सकता था पर वो नहीं हुआ (क्यों नहीं हुआ इसका जवाब मैं भी खोज रहा हूँ) ।।

मेरे मन में सबसे बड़ी जिज्ञासा इस बात को जानने की है की आखिर ये निर्मूलक वास्तव में कौन है ?

मेरे ख्याल से आप भी यही जानना चाह रहे होंगे और इसी आशा में इस सीरीज के अगले पार्ट यानी की डोगा उन्मत की प्रतीक्षा कर रहे होंगे ।।

धन्यवाद

1 comments :

http://aquibdoescalculus.deviantart.com/art/DOGA-REBOOT-589103071
Tell me what do u feel about this story... should i write more??

Reply