Wednesday 27 January 2016

पिछले भाग में आपने पढ़ा
परमाणु और डोगा को रेमलोन्स अपने गृह पर बुला लेते हैं,और बताते हैं की उनलोगों को मदद चाहिए......वे दोनों परिचित हुए एक नए विलन से......ट्रिकस्टर.....जिसकी असली पहचान अभी तक उजागर नही हुई है........और तभी रेमलोन्स के गृह की तरफ मिसाइल्स आने लगती हैं......और परमाणु और डोगा फैसला करते हैं की अब रेमलोन्स की तरफ से लड़ना ही पड़ेगा......
अब पढ़ें आगे
अब डोगा और परमाणु ने फैसला कर ही लिया था.........
चीफ-आप दोनों को अत्याधुनिक suits,वेपन्स और अलग अलग विमान दिए जायेंगे.....जो प्रकाश की गति से भी तेज़ हैं.....और आप लोगों के साथ सैनिको की एक टुकड़ी भी जायेगी.......परमाणु और डोगा.....suits पहनते ही आपलोगों को खुद ही पूरा ज्ञान हो जायेगा.........
मिसाइल्स बहुत ही करीब आ आ चुकी थीं
परमाणु और डोगा ने अधिक समय बर्बाद न करते हुए तुरंत सूट्स पहने और अपने अपने विमानों में बैठकर निकल पड़े.....
परमाणु तुरंत गरज़ पड़ा
"ब्लास्टर एक्टिवेट"!!!!
तुरंत विमान के निचे से एक चिंगारी छुटी और एक मिसाइल निकल पड़ी
वो दुश्मन की मिसाइलों से जा टकराई और एक धमाका हुआ
अचानक दुश्मन मिसाइल्स विमानों में तब्दील हो गयीं.......परमाणु वाकई आश्चर्य में पड़ गया
परमाणु डोगा से सम्पर्क करता है जो दूसरे विमान में था
परमाणु-ये किस तरह के हथियार है यार
डोगा-हाँ मेरा पाला भी इनसे पहली बार पड़ा है,हमे ज्यादा से ज्यादा अटैक मोड में रहना होगा
लेकिन टारगेट साधने में परेशानी हो रही है
डोगा गरज पड़ता है
"हीट सीकिंग मिसाइल एक्टिवेट"
मिसाइल तुरंत छूट पड़ती है
और सीधे जा के एक विमान में घुस जाती है,विमान एक धमाके के साथ फट पड़ता है....
लेकिन तभी दुश्मन विमानों में से एक साथ कई मिसाइल छूट पड़ती हैं
परमाणु और डोगा तो बच जाते हैं लेकिन टुकड़ी पूरी तरह से नष्ट हो जाती है
परमाणु-डोगा अब हम लगातार अटैक करेंगे क्योंकि अब हम अकेले बचे हैं
डोगा-उन्होंने अब हमे घेरना शुरू कर दिया है क्विक!!!!
डोगा तुरंत दुश्मनो पर् गोलियों की बौछार शुरू कर देता
3 दुशमन विमान फट पड़ते हैं...
अब सिर्फ पांच दुश्मन विमान बचे थे
दुश्मनो ने अब फिर से घेराव शुरू कर दिया था
परमाणु तुरंत विमान उड़ाकर ले जाता है और दुश्मनों से भिड़ जाता है
अब बचे थे सिर्फ 2 दुश्मन विमान
और परमाणु चिल्लाता है
"इजेक्ट"!!!!
परमाणु का विमान अब आग के गोले में बदल चूका था
लेकिन उससे पहले ही वो बाहर निकल चूका था

अब परमाणु दुश्मनो के लिए सीधा टारगेट था
एक साथ कई मिसाइल्स दुश्मन विमानों से निकल पड़ती हैं और परमाणु अब कुछ नही कर सकता था
सायें!!!!
डोगा गोली की रफ़्तार से अपने विमान सीधे परमाणु की तरफ उड़ाता है और उसको अपने विमान के अंदर खीच लेता है....
परमाणु-थॅंक्स डोगा
डोगा-वो तो मेरा फ़र्ज़ था परमाणु,अब लेकिन हमे बाकि बचे दोनों विमानों की खबर लेनी हो,क्योंकि ये दोनों बाकि दुश्मनो की अपेक्षा ज्यादा ताकतवर लग रहे हैं
परमाणु-तुम विमान कण्ट्रोल करना,मैं गन्स सम्हालूँगा
तभी दुसमन विमान ताबड़तोड़ गोलाबारी करने लगते हैं,परमाणु भी जवाबी फायरिंग करता है,
लेकिन कोई असर नही होता
परमाणु-ये क्या हुआ!!!!!अब इसे हराने की कोई तरकीब सोचनी होगी,मैंने ऑब्सर्व किया है की एक टाइम पर एक ही विमान फायरिंग करता है जबकि दूसरा खाली रहता है,इसका मतलब की एक को ही मेन टारगेट बनाके चकमा देना पड़ेगा
परम एक ही विमान पर गोलियां बरसाने लगता है,दूसरे विमान में कोई हलचल नही हुई
लेकिन तभी दूसरा विमान हरकत में आ जाता है और मिसाइल्स छोड़ने लगता है,तभी परमाणु मौका देखकर निष्क्रिय विमान पर मिसाइल छोड़ देता है और
उस विमान का अंत हो जाता है.......
परमाणु। दूसरे विमान को सीधे टारगेट करता है और अंधाधुन्द फायरिंग शुरू कर देता है.....
दूसरा विमान भी ख़त्म हो जाता है......
परमाणु और डोगा रेमलोंन गृह पर वापस आ जाते हैं
वाईस-बहुत बढ़िया परमाणु और डोगा,जैसी उम्मीद थी वैसे ही आप लोगों ने दुश्मनों का दमन कर दिया....
परमाणु-चीफ कहाँ है???
वाईस-वो अभी यहाँ नही है....
डोगा-फिर वो कहाँ हैं?
वाईस-एक सीक्रेट मीटिंग चल रही है,जिसके बारे में आपको बताया नही जा सकता
तभी
किर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर........... 
एक साथ वहां की सभी स्क्रीन्स ओन हो जाती हैं......और उसमे दिखाई देता है एक काला साया......
अननोन-हाहाहाहा!!!!!मैं हूँ ट्रिकस्टर......ओह तो तुम लोगों ने अपने आप को बचाने के लिए पृथ्वी क़े अदने से प्राणियों का सहारा लिया है......हुंह......ज़रा अब अपनी स्क्रीन्स पर देखो ......तुम लोगों पर कोन्सा खतरा आया है .....
तभी स्क्रीन्स पर बाहर का दृश्य दिखने लगता है,,,,एक बहुत ही विशाल विमान रेमलोन्स गृह की तरफ  बढ़ रहा था
परमाणु और डोगा तुरंत तैयार हो जाते हैं
और परमाणु डोगा के कान में बोलता है
हमे इस बार बिना विमान के लड़ने जाना होगा,क्योंकि मुझे लगता है की इतने बड़े विमान को हम शायद ही हरा पाये......
इसलिए हमे उसके अंदर घुसकर उसे ख़त्म करना होगा
डोगा-ठीक है,लेकिन मैं अपने गन्स और रॉकेट बूस्टर्स साथ रखूंगा
और दोनों निकल पड़ते हैं
और इससे पहले की  वो विमान कोई हरकत दिखा पाये, दोनों विमान के अंदर घुस जाते हैं
डोगा-हमे अलग अलग रहना होगा
परमाणु एक अलग रास्ते पर निकल पड़ता है
तभी वो नीचे झुक जाता है
एक लेज़र से वो बच चूका था
परमाणु-डोगा बच के रहना,लेज़र्स बहुत हैं यहाँ
डोगा- ठीक है
डोगा पर भी एक लेज़र पड़ती है.......लेकिन वो पहले से सतर्क था.....तभी उस पर एक जाल गिर जाता है,
डोगा दुश्मन की कैद में आ चूका था
जबकि परमाणु बहुत आगे आ गया था,लेकिन उसे कोई दुश्मन नही मिला,तभी उसपर भी एक बड़ा सा जाल गिर जाता है और वो बेहोश हो चूका था
परमाणु भी कैद हो चूका था
परमाणु और डोगा को होश आ जाता है
वहां पर रेस्क्लोन्स के बीच दोनों पड़े हुए थे
वहां एक रोबोट चहल कदमी कर रहा था
"तो होश आ ही गया तुम दोनों को........मैं हूँ स्ट्रैपल,इस विमान का कमांडर,और अब तबाह होगा रेमलोन्स का गृह और फिर बाद में तुम लोग मरोगे.....हाहाहाहाहा
परमाणु डोगा से मानसिक सम्पर्क बनाता है
परमाणु-अब क्या करें डोगा,क्योंकि रेमलोन्स गृह पहले से ही कमज़ोर है......और अब वहां ज्यादा सैनिक भी नही बचे हैं......
डोगा-ह्म्म्म्म्म्म...बात तो सोचने वाली है,अगर हम किसी तरह आज़ाद हो जाएँ तो व लोगों का बैंड बज जायेगा,लेकिन कैसे?
परमाणु-मुझे एक तरीका समझ आ रहा है,पता नही वो काम करेगा भी या नही.....
डोगा-बताओ
परमाणु-. मुझे लगता है की स्ट्रपल् हमारे जालों को कंट्रोल किये हुए है.....अगर किसी तरह इसके दिमाग को झटका दिया जाये,तो हम आज़ाद हो सकते हैं....
और जैसे ही स्ट्रपल् पास आता है,परमाणु फुसफुसाता है
"शॉकर एक्टिवेट"
परमाणु के हाथ से बिजली की छोटी सी किरण निकलती है और स्ट्रपल् पूरा हिल जाता है
साथ ही साथ उन दोनों के जाले  भी गायब हो जाते हैं
परमाणु एक ही वार में स्ट्रपल् का सर अलग कर देता है......और डोगा सम्हालता है बाकि रेस्क्लोन्स को...और परमाणु भी उसका साथ देता है
कुछ ही देर बाद वो दोनों रेक्लोन्स को हरा देते हैं
परमाणु-एक और काम बचा है....इस विमान को नष्ट करना...
परमाणु वहां के कंट्रोल्स देखता है और उसे वो मिल ही जाता है
एक लाल बटन जिस पर "सुसाइड ब्लास्ट" लिखा हुआ था
बिना देर किये परमाणु उस बटन को दबा देता है.....और वो दोनों तुरंत उस विमान के बहार उड़ जाते हैं....
जैसे ही वो दोनों रेमलोन्स गृह पर उतरते हैं,,,शिप एक धमाके के साथ फट चूका था
वाईस-ट्रिकस्टर का एक और मेसेज आया है
वो उनको मेसेज दिखाता है
ट्रिकस्टर-हुंह.....तो तुम लोगों ने फिर से हमे मात दे दी है.....लेकिन इस बार नही बच पाओगे
क्योंकि इस बार हम लोग कई स्पेसशिप्स भेज रहे हैं....
वो लोग बाहर का नज़ारा देखते हैं.....बहुत सारे विमान उनकी तरफ आ रहे थे......हालाँकि वो दूर थे....लेकिन मौत करीब थी.....
क्या हुआ आगे?क्या ट्रिकस्टर का राज़ खुल पाया??रेमलोन्स क्या बच पाये?जवाब मिलेगा
3rd और आखिरी पार्ट में.........
                                              राइज ऑफ़ ट्रिकस्टर 3




Click Here to Download in PDF

Post a Comment: